कुट्टू की पूरी- (Kuttu ki poori)

English recipe

कुट्टू की पूरी की सामग्री

2 कप कुट्टू का आटा
एक आलू उबला
एक छोटा चम्मच सेंधा नमक (व्रत वाला नमक)
घी

कुट्टू की पूरी बनाने की वि​धि

आलू को छिलकर कद्दूकस करें. अब बर्तन में कुट्टू का आटा छानकर इसमें कद्दूकस किया आलू और सेंधा नमक डालकर मसलते हुए मिलाएं.- इसके बाद थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर आटा गूंदें. फिर इसे 30 मिनट के लिए ढककर रखें. अब आटे से छोटी-छोटी गोल लोई बनाकर पूरी बेल लें. पूरियां तलने के लिए गैस पर कड़ाही में घी गर्म करें.इसके बाद घी में पूरी डालकर मध्यम आंच पर फ्राई करें. जब पूरी एक तरफ से सुनहरी हो जाए तो इसे पलटकर दूसरी तरफ से भी तलें. अब प्लेट में टिश्यू पेपर लगाएं. फिर घी से पूरी निकालकर प्लेट में रखें. इसी तरह सभी पूरियां फ्राई करें. तैयार हैं कुट्टू की पूरियां. इन्हें दही या व्रत वाली आलू की सब्जी के साथ गर्मागर्म सर्व करें.